पाकिस्तान: आतंकियों ने 40 लोगों को मारा, पंजाबियों की चुन-चुनकर हत्या
Udti khabarअगस्त 26, 2024
0
आतंकियों ने पाकिस्तान को दहला कर रख दिया है। तीन अलग-अलग घटनाओं में आतंकियों ने 40 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में पंजाब प्रांत के कम से कम 23 लोगों की पहचान कर के हत्या की गई है।