जब 23 साल के जांबाज मनी ग्रेवाल ने कोहली को किया आउट, पढ़िए Exclusive Interview में क्या खुला राज
Udti khabarसितंबर 01, 2024
0
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सेंट्रल दिल्ली किंग्स टीम की तरफ से खेल रहे दो तेज गेंदबाज मनी ग्रेवर और रजनीश दादर ने आईपीएल में नेट बॉलर के रूप में अपने अनुभव को इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में साझा किया। इस दौरान मनी ने ये भी बताया कि उन्होंने कोहली को आउट भी किया है।