KBC 16: अमिताभ बच्चन ने पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ. अभय और रानी बंग की तारीफ, कहा- 'साबित कर दिया'
Udti khabarसितंबर 13, 2024
0
'कौन बनेगा करोड़पति 16' में अमिताभ बच्चन ने गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) में पारंपरिक और आधुनिक चिकित्सा शुरू करने के लिए डॉ. अभय और डॉ. रानी बंग की सराहना की और उनके मिशन के लिए उन्हें खूब मोटिवेट भी किया है।