बीजापुर एनकाउंटर में 12 नहीं 18 नक्सलियों की मौत, भागते हुए 6 शव साथ ले गए थे बचे हुए सदस्य
Udti khabarजनवरी 18, 2025
0
बीजापुर में एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए थे। हालांकि, बाद में खुलासा हुआ है कि कुल 18 नक्सली मारे गए थे। बचे हुए नक्सली भागते हुए अपने साथ छह शव ले गए थे।