4 लाख रुपए खर्च कर मनाई कुत्ते के बच्चों की छठी, सोहर गीत के साथ बजा DJ, घोड़ा भी नचाया गया
Udti khabarजनवरी 06, 2025
0
यूपी के फतेहपुर जिले से पशु प्रेम का एक अनूठा मामला सामने आया है। जहां एक किसान ने अपने पालतू डॉगी के बच्चों होने की खुशी में उनके लिए छठी के कार्यक्रम का आयोजन करवाया। इस कार्यक्रम में कुल 4 लाख रुपये खर्च किए गए।