Bigg Boss 18: ट्रॉफी के इतने करीब आकर करणवीर ने बिगाड़ा अपना ही गेम! एक्टर से क्यों नाराज हुए फैन?
Udti khabarजनवरी 04, 2025
0
बिग बॉस सीजन 18 अब उस मोड़ पर है, जहां कंटेस्टेंट्स को उनकी एक छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है और वह ट्रॉफी के बेहद करीब आकर भी विनर की रेस से बाहर हो सकते हैं। करणवीर मेहरा , इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से हैं, जो पहले दिन से काफी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन फैमिली वीक में करणवीर एक गलती कर बैठे हैं।