फिल्मों को दिए 38 साल, फिर बना लिया एक्टिंग छोड़ने का मन, रोते हुए आमिर खान बोले- 3 दिन तक डिप्रेशन में था
Udti khabarजून 14, 2025
0
Aap Ki Adalat: फिल्मों में 38 साल का सफल करियर होने के बाद भी आमिर खान के मन में एक बात खटक रही थी, वो एक्टिंग से दूरी बना लेना चाहते थे। अब उन्होंने बताया है कि आखिर फिल्मों से दूर जाने का ख्याल मन में क्यों आया था।