प्लेन में मौजूद Black Box क्या होता है? कैसे होता है यह मददगार? यहां समझें पूरी बात
Udti khabarजून 12, 2025
0
नाम ब्लैक बॉक्स है लेकिन इसका पूरी दुनिया में कलर नारंगी होता है। ब्लैक बॉक्स आग, विस्फोट, किसी तरह का प्रभाव पड़ने और पानी में डूबने के बावजूद सुरक्षित रहता है। यह आकार में गोल या बेलनाकार हो सकता है।