'उसकी पल्स चल रही थी, मगर...' शेफाली जरीवाला की दोस्त को याद आए एक्ट्रेस के आखिरी पल, इस बात की सता रही चिंता
Udti khabarजून 30, 2025
0
शेफाली जरीवाला के निधन ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को झकझोरकर रख दिया है। अभिनेत्री का 42 साल की उम्र में निधन हो गया और उनकी अचानक मौत हर किसी के लिए एक झटके की तरह थी। इस बीच शेफाली की दोस्त ने भी उनके आखिरी पलों पर बात की है।