तीन जुलाई से शुरू हुई 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा में अब तक 50,000 से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं का पांचवां जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भगवती नगर आधार शिविर से दो काफिलों में तड़के 3:35 से 4:15 बजे के बीच रवाना हुआ।
source https://www.indiatv.in/jammu-and-kashmir/amarnath-yatra-new-batch-of-7-200-pilgrims-left-from-jammu-base-camp-so-far-more-than-50-thousand-people-have-visited-2025-07-06-1147507