क्वाड के बाद ये दूसरा मौका है, जब इंटरनेशनल लेवल पर ब्रिक्स ने ज्वाइंट स्टेटमेंट में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। ब्रिक्स के संयुक्त बयान में कहा गया है कि आतंकी गतिविधियों में शामिल देशों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।
source https://www.indiatv.in/world/around-the-world/a-slap-to-pakistan-brics-condemned-the-pahalgam-attack-said-this-about-terrorism-2025-07-07-1147529