एस0पी0 ने बैंकों का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा
जून 22, 2020
0
पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार द्वारा नगर क्षेत्र में स्थित बैकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंकों में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक प्रबन्धकों से बैंक में लगे हुये उपकरणों सीसीटीवी कैमरा, वार्निंग एलार्म (सायरन), बैंक में नियुक्त सुरक्षाकर्मियों के विषय में जानकारी कर नोवल कोरोना वायरस व सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । बैंक में नियुक्त सुरक्षाकर्मियों से वार्ता कर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा बैक में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुये कहा गया कि वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लेन-देन के लिये आनलॉइन बैंकिंग का इस्तेमाल करें, जब आवश्यकता हो तभी बैंक आयें । घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग किया जाय यह आपको वायरस संक्रमण व जुर्माना दोनो से बचायेगा । भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें तथा हर जगह सोशल डिस्टेन्सिंग नियमों का पालन करें ।