सावन में मेले एवं काँवड़ यात्राएं नहीं की जाएंगी और न ही किसी भी प्रकार के जुलूस निकाले जाएंगे-डीएम
थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करायें की सभी बैंकों में सीसीटीवी रेकॉर्डिंग कार्य करे-एसपी
महोबा जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता एवं एसपी मणिलाल पाटीदार में की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क / फेस कवर एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराना, भूमि विवाद रजिस्टर को अद्यावधिक किया जाना, तालाब / गांवसभा की भूमि से अवैध कब्जा हटाना, शस्त्र लाईसेंस निरस्तीकरण आदि के सम्बन्ध में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत की गयी निरोधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा की गयी।
डीएम ने व्यापारियों/ दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वे बिना मास्क के सामान लेने आने वाले ग्राहक को सामान न दें,अन्यथा उनकी दुकान को सील कर दिया जाएगा।उन्होंने बैठक में मौजूद समाजसेवियों, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं मंदिर के महंतों से अपील की है कि वे अपने परिक्षेत्र के लोगों को मास्क आदि लगाने के लिए जागरूक करें।
इस अवसर पर एसपी ने थाना प्रभारियों को इस आशय से निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाएं, अपनी भाषा शैली को सही रखें तथा लोगों से संजीदगी से पेश आएं।सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करायें की सभी बैंकों में सीसीटीवी रेकॉर्डिंग कार्य करे ताकि किसी लूट, चोरी आदि जैसी बारदात में अपराधियों पर तत्काल कार्रवाही की जा सके।
बैठक में सीडीओ हीरा सिंह, एएसपी वीरेंद्र कुमार, एसडीएम सदर राजेश यादव, एसडीएम चरखारी राकेश कुमार, एसडीएम कुलपहाड़ मो अवेश, क्षेत्रधिकारी सदर जटाशंकर राव, चरखारी दिनेश यादव, कुलपहाड़ अवध सिंह, सूचना अधिकारी सतीश यादव, समाजसेवी दाऊ तिवारी, रामजी गुप्ता सहित विभिन मंदिरों के महंत व मस्जिदों के मौलाना आदि मौजूद रहे।