महोबा। वरिष्ठ नागरिकों/पेंशनरों को बैंकों में भुगतान हेतु अलग से काउंटर न खोले जाने को लेकर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उ0प्र0 के महामंत्री बी0के0 तिवारी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक को भेजे गये पत्र को गंभीरता से लेते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक लीड बैंक महोबा को निर्देशित किया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों/पेंशनरों के जारी किये गये मास्टर निर्देशों का अनुपालन करायें।
उक्त जानकारी संस्थान के महामंत्री बी0के0 तिवारी ने देते हुये बताया कि जनपद की बैंकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों/पेंशनरों को भुगतान हेतु अलग से काउंटर न होने के कारण कोरोना संकट काल में वरिष्ठ नागरिकों/पेंशनरों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, जबकि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशीलत रहते हुए निर्देश दिये जा रहे हैं। संस्थान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रिजर्व बैंक के निर्देशों के बाद भी बैंक के द्वारा कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया तो पेंशनर्स बैंक में ही विरोध प्रदेश करने के लिए विवश हो जायेगें।