चंदेलनगरी महोबा को पर्यटन मानचित्र में स्थान दिलाने और नगर के प्राचीन ऐतिहासिक वैभव को संवारने के उद्देश्य से जिलाधिकारी और पालिकाध्यक्ष के संयुक्त प्रयासों से फ्लोटिंग ट्रेस कलैक्टर कम वीड हार्वेस्टर मशीन आ जाने से नगरवासियों में खासा उत्साह है।
जनपद का कार्यभार संभालने के तुरन्त बाद जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की भौगोलिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए महोबा नगर को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार किया था। इसी श्रृखंला में नगर के मदन सागर सरोवर के मध्य स्थित खकरामठ को दर्शनीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का वीणा उठाया, जिसके परिणामस्वरूप फ्लोटिंग पुल बनकर तैयार हो गया। मदन सागर में व्याप्त जलकुम्भी एवं गन्दगी को साफ कराने की मंशा से जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार एवं नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी से वार्ता कर फ्लोटिंग ट्रेस कलैक्टर कम वीड हार्वेस्टर मशीन मंगाने का निर्णय लिया। बीते रोज प्रातः मशीन के आने की खबर सुनकर भारी संख्या में नगरवासी मदनसागर तट पर पहुँच गये । पालिकाध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर नगर के प्राचीन तालाबों के पानी को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने की मंशा से यह मशीन मंगायी गयी है। उन्होंने बताया कि मशीन की क्षमता 6 घनमीटर प्रति मिनट कचरा निकालेगी। मशीन की लम्बाई 11.8 मीटर तथा ऊचाई 2.7 मीटर है। फ्लोटिंग ट्रेस कलैक्टर कम वीड हार्वेस्टर मशीन की कीमत सवा करोड़ है। शनिवार को पूजा-अर्चना के बाद मशीन ने मदन सागर सरोवर में काम करना प्रारम्भ कर दिया है। इस मौके सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, देवेन्द्र शुक्ला, हरी सिंह वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री अंकुर शिवहरे सहित अनेक भाजपा पदाधिकारीगण पालिका के सभासदों शैलेन्द्र पाण्डे, पूर्णिमा चैरसिया, राहुल द्विवेदी, मुन्ना यादव, सभासद प्रतिनिधि रवि मौर्या, रोहित कुमार एवं गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।