Type Here to Get Search Results !

बुंदेलखंड के सर्वाधिक शहरों को जोड़ने वाली एकमात्र ट्रेन

छतरपुर ञ्चपत्रिका. रेल मंत्रालय ने वड़ोदरा, सूरत, भुसावल, हबीबगंज, ललितपुर जंक्शन, टीकमगढ़, खजुराहो, महोबा, चित्रकूट, प्रयागराज होते हुए मुजफ्फरपुर बरौनी तक ट्रैन संख्या 09483 व 09484 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति प्रदान की है। यह ट्रेन ललितपुर-खजुराहो रेल खंड के टीकमगढ़ व छतरपुर से गुजरात और बिहार के लिए पहली सीधी ट्रेन सेवा होगी। ललितपुर जंक्शन से गुजरात के सूरत शहर को पहली डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी। इसके साथ ही गुजरात के अहमदाबाद, बड़ोदरा को दूसरी सीधी रेल सेवा मिलेगी।

बरौनी एक्सप्रेस

      रेल मंत्रालय द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक अहमदाबाद से रात 12.25 पर ट्रेन शुरु होगी। जो शआम 5.50 पर भोपाल, रात 11.50 पर टीकमगढ़ और रात 12 बजकर 12 मिनट पर छतरपुर और रात 1.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। ररात 2.40 पर ट्रेन महोबा पहुंचकर मानिकपुर, प्रयागराज होते हुए मुजफ्फरपुर और फिर शआम 6.40 पर बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह बरौनी से शाम 7.30 बजे चलकर मुजफ्फरपुर, प्रयागराज, मानिकपुर होते हुए रात 11.43 पर महोबा, 12.53 पर खजुराहो, रात 1.50 पर खजुराहो, 3.41 पर टीकमगढ़ होते हुए रात 8.30 पर हबीबगंज भोपाल और अगले दिन 12.40 पर अहमदाबाद पहुंचेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

अन्य जानकारियां