बरौनी एक्सप्रेस
रेल मंत्रालय द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक अहमदाबाद से रात 12.25 पर ट्रेन शुरु होगी। जो शआम 5.50 पर भोपाल, रात 11.50 पर टीकमगढ़ और रात 12 बजकर 12 मिनट पर छतरपुर और रात 1.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। ररात 2.40 पर ट्रेन महोबा पहुंचकर मानिकपुर, प्रयागराज होते हुए मुजफ्फरपुर और फिर शआम 6.40 पर बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह बरौनी से शाम 7.30 बजे चलकर मुजफ्फरपुर, प्रयागराज, मानिकपुर होते हुए रात 11.43 पर महोबा, 12.53 पर खजुराहो, रात 1.50 पर खजुराहो, 3.41 पर टीकमगढ़ होते हुए रात 8.30 पर हबीबगंज भोपाल और अगले दिन 12.40 पर अहमदाबाद पहुंचेगी।