Type Here to Get Search Results !

राशनकार्ड धारकों को अब इस तरह मिलेेगा राशन: डी0एम0

राशनकार्ड धारकों को अब इस तरह मिलेेगा राशन: डी0एम0

 महोबा जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को सूचित किया है कि जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं की ई - पॉस मशीन में शासन द्वारा आधार कार्ड फीड़िग / सीड़िग की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।     

       अतः ऐसे कार्डधारक जिनका स्वयं ( मुखिया ) अथवा उनके परिवार के सदस्यों ( यूनिटों ) के आधारकार्ड उनके राशनकार्ड में फीड / सीड नहीं हो पाए हैं, वे सम्बन्धित उचित दर विक्रेता की दुकान पर खाद्यान्न लेते समय ई - पॉस मशीन में आधार फीड / सीड करा सकते हैं।

       उन्होंने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से अपील करते हुए कहा है कि जिन राशनकार्डों में अभी तक स्वयं ( मुखिया ) अथवा उनके परिवार के सदस्यों ( यूनिटों ) के आधार कार्ड फीड / सीड नही हो पाये है वे अपने उचित दर विक्रेता के यहां आधार कार्ड की छायाप्रतियां जमा करते हुए ई - पॉस मशीन में आधार फीड / सीड करा लें , ताकि आधार आथेन्टिकेशन द्वारा खाद्यान्न मिलने में उन्हें कोई असुविधा न हो।
राशनकार्ड धारकों को अब इस तरह मिलेेगा राशन: डी0एम0

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

अन्य जानकारियां