Type Here to Get Search Results !

घर बैठे ऑर्डर कर पाएंगे पेट्रोल-डीजल पेट्रोल पंप की लंबी लाइनों से मिलेगी निजात

ऐप आधारित डोर-टू-डोर फ्यूल डिलीवरी सर्विस देने के लिए The Fuel Delivery जल्द ही दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में शुरुआत करने जा रही है। यह कंपनी अपनी इस नई सर्विस को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
जरा सोचिए अगर ऐसा हो कि आपको आपके घर पर ही Fuel की डिलीवरी मिल जाए, तो कितना अच्छा होगा। ऐसे में आपको पेट्रोल पंप पर जाकर लाइन लगाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। इससे कोरोना के समय में सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन किया जा सकेगा। हालांकि, कई लोगों को इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है कि आपको जल्द ही आपके घर पर Fuel की डिलीवरी की जाएगी।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक, ऐप आधारित डोर-टू-डोर फ्यूल डिलीवरी सर्विस देने के लिए The Fuel Delivery जल्द ही दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में शुरुआत करने जा रही है। यह कंपनी अपनी इस नई सर्विस को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई आधारित RST फ्यूल डिलीवरी प्राइनेट लिमिटेड कंपनी का उद्देश्य यह है कि वो देश में फ्यूल डिलीवरी और खपत डिमांड में बदलाव लाना चाहती है। सिर्फ यही नहीं, कंपनी यूजर्स के साथ-साथ निर्माण और लॉजिस्टिक कंपनियों जैसे बड़े पैमाने पर भी यूजर्स को सशक्त बनाना चाहती है।
द फ्यूल डिलीवरी के संस्थापक और सीईओ रक्षित माथुर ने कहा है कि हम मुख्य रूप से रियल एस्टेट, अस्पतालों, कॉर्पोरेट कार्यालय पार्कों, स्कूलों और संस्थानों, बैंकों, शॉपिंग मॉल, गोदामों, परिवहन और लॉजिस्टिक, और कृषि जैसे क्षेत्रों में फ्यूल की होम डिलीवरी करने पर फोकस कर रहे हैं। आने वाले 12 से 18 महीनों के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 2,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है। साथ ही यह भी कहा है कि हमने मोबाइल ऐप बनाने के लिए IoT तकनीक का सहारा लिया है। डिलीवरी वाहनों को भी इसी तकनीक के साथ जोड़ा गया है। इस सुविधा को अगले 6 से 12 महीनों में चंडीगढ़, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में भी पहुंचया जाएगा।
ऐप के जरिए ही फ्यूल किया जा सकेगा ऑर्डर और कर पाएंगे पेमेंट: इस ऐप ग्राहकों तक फ्यूल की होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराएगी। ग्राहक अपने स्मार्टफोन से ही घर बैठे फ्यूल को ऑर्डर कर पाएंगे और पेमेंट भी ऐप के जरिए ही कर पाएंगे। डिलीवरी की मॉनिटरिंग भी इस ऐप के जरिए ही की जा सकेगी
क्या होंगे इस सर्विस के फायदे: फ्यूल डिलीवरी का बाजार पिछले कुछ समय से काफी गर्म है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल के साथ यह मार्केट तेजी से विकसित हो रहा है। ऐसे में कुछ स्टार्ट-अप कंपनियों के साथ टाई-अप भी किया जा रहा है। इससे ड्राइवर और हेल्पर्स के लिए रोजगार भी पैदा किया जा सकेगा। कोरोना के समय यह सर्विस काफी फायदेमंद साबित होगी। इससे लोगों को पेट्रोल पंप को लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा और कॉन्टेक्ट-लेस डिलीवरी का फायदा उठा पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

अन्य जानकारियां