जिला के प्रभारी मंत्री माननीय श्री दिनेश प्रताप सिंह की मुख्य अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद महोबा के नव-निर्वाचित अध्यक्ष डॉ0 सन्तोष चौरसिया एवं सभासदगणों जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार जी शपथ दिलायेगें। दिनांक 26.05.2023 को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज महोबा में भव्य शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्टि अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद माननीय कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल, माननीय विधायक श्री राकेश गोस्वामी-महोबा सदर, श्री बृजभूषण राजपूत-विधायक चरखारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष/विधान परिषद सदस्य माननीय जितेन्द्र सिंह सेंगर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। विदित हो कि यह भव्य शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के लिए दो दिन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में व्यापक तैयारियां चल रही हैं।