प्रकाश गौड़ के बाद अरेकापुडी गांधी ने भी थामा कांग्रेस का हाथ, तेलंगाना के 9 विधायकों ने बदला पाला
Udti khabarजुलाई 13, 2024
0
बीआरएस के नौ विधायकों के शामिल होने के साथ कांग्रेस के कुल विधायकों की संख्या बढ़कर अब 74 हो गई है। छह बीआरएस विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) भी हाल में कांग्रेस में शामिल हुए थे।