राधिका-अनंत रथ में दिखे सवार, 'मामेरू' रस्म का ये नजारा है सबसे खास, जिसमें दिखा सबका अलग अंदाज
Udti khabarजुलाई 03, 2024
0
अनंत-राधिका की शादी के रस्मों की शुरुआत आज 'मामेरू' से हो चुकी है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस सेरेमनी में होने वाले दूल्हा और दुल्हन रथ पर सवार दिखे, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।