इस्माइल हानिया के बाद अब मारा गया ईरानी सेना का जनरल, सीरिया में अमीर अली हाजीज़ादेह को ढेर करने का दावा
Udti khabarजुलाई 31, 2024
0
हमास चीफ इस्माइल हानिया के बाद अब मोसाद और सीआईए के संयुक्त बलों ने ईरानी सेना के जनरल को भी हवाई हमले में मार गिराया है। विदेशी मीडिया में यह दावा किया जा रहा है। दावे के अनुसार ईरानी सेना के ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीज़ादेह को सीरिया के हवाई हमले में ढेर कर दिया गया है।