संदेशखालि मामले में ममता सरकार को कोर्ट से झटका, कुलपतियों की नियुक्ति पर मिला साथ
Udti khabarजुलाई 08, 2024
0
संदेशखालि मामले में कोर्ट ने कहा कि सरकार की रुचि किसी को बचाने में नहीं होनी चाहिए। वहीं, कुलपतियों की नियुक्ति पर कोर्ट ने कहा कि अदालत की ओर से गठित खोज समिति उम्मीदवारों के नाम मुख्यमंत्री को भेजेगी ना कि राज्यपाल को।