सलइया-नाथूपुरा, लहचुरा-काशीपुरा एवं शिवहर-कमलखेड़ा हैं राजस्व ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजनाएं
पेयजल योजनाओं से 228 गांवो के 401564 लोग होंगे लाभान्वित
*महोबा, 30 जून 2020* राज्य सरकार द्वारा बुंदेलखंड एवं विन्ध्य क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल योजनाओं से अनाच्छादित सभी बस्तियो में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने हेतु महत्वाकांक्षी पाइप पेयजल योजना प्रारम्भ की गयी हैं।सरकार का उद्देश्य हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज झांसी के ग्राम मुराटा शिलान्यास स्थल से वर्चुअल माध्यम से महोबा जिले की तीन सलइया-नाथूपुरा, लहचुरा-काशीपुरा एवं शिवहर-कमलखेड़ा राजस्व ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया । इन परियोजनाओं को 2022 तक पूर्ण करने तथा हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। ख़ास बात यह है कि पेयजल योजनाओं के निर्माण हेतु ई-टेण्डर प्रणाली के माध्यम से निविदा आमंत्रित कर ठेकेदारों के चयन की प्रक्रिया की जा रही है।साथ ही चयनित ठेकेदारों द्वारा समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए सम्बन्धित योजना का 10 वर्ष तक संचालन एवं अनुरक्षण करने का प्रावधान किया गया है।
महोबा में लहचुरा-काशीपुरा योजना का भूमि पूजन सांसद हमीरपुर-महोबा पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, सलैया-नाथूपुरा योजना का भूमि पूजन विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत एवं शिवहर-कमलखेड़ा योजना का भूमि पूजन अध्यक्ष जिला पंचायत ममता यादव द्वारा किया गया।
भूमि पूजन स्थल काशीपुरा में डीएम अवधेश कुमार तिवारी, एसपी मणिलाल पाटीदार, एसडीएम कुलपहाड़ मो अवेश, अकठौहा में सीडीओ हीरा सिंह, चैयरमेन नगरपालिका महोबा दिलाशा तिवारी, एसडीएम राकेश कुमार तथा शिवहर में भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, एडीएम आर एस वर्मा, चैयरमेन चरखारी नगरपालिका मूलचन्द कुशवाहा, चैयरमेन खरेला नगर पंचायत आशा सिंह आदि गणमान्य मौजूद रहे।