गूगल ने उड़ती खबर न्यूज ब्लाॅग को हरी झण्डी देते हुए सर्टीफिकेट निर्गत कर दिया है। गूगल ने इस बात की पुष्टि की है कि यह न्यूज ब्लाॅग पूर्णरूप से गूगल के नियम व शर्तो पर खरा उतरता है। साथ ही ब्लाॅगर जो कि गूगल का आॅफिसियल पार्टनर है, ने इस न्यूज ब्लाॅग को प्लगिन मेल के माध्यम से उपलब्ध कराये है। ज्ञातव्य हो कि इस न्यूज ब्लाॅग ने महज सात दिनों में अपने 800 वास्तविक व्यूज पूर्ण कर लिये हैं, जो कि गूगल द्वारा एक मेल के माध्यम से बताया गया है। उक्त जानकारी उड़ती खबर के बेव डिजाइनर रत्नेश तिवारी ने दी।