Type Here to Get Search Results !

पथ विक्रेताओं को मिलेगा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ: ईओ

महोबा 

अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि इस योजना के माध्यम से नगर के पथ विक्रेताओं को सरकार ऋण देकर उनके रोजगार को बढ़ाने के लिए प्रयासरत् है। इस योजना का लाभ दिलाने के लिए अधिशाषी अधिकारी ने राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र कुमार कुशवाहा को निर्देशित किया कि नगर पालिका में पंजीकृत सभी पथ विक्रेताओं को बेण्डिंग सर्टीफिकेट एवं परिचय-पत्र जारी करते हुए लाभार्थियों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया को प्रारम्भ करायें, जिससे अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ मिल सके। साथ ही अधिशाषी अधिकारी लालचन्द्र सरोज ने योजना के सम्बन्ध में समिति को विस्तृत जानकारी दी तथा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया।
जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र नाथ ने प्रोविजनल सर्टीफिकेट आफ बेण्डिंग, संस्तुति पत्र, ऋण आवेदन-पत्र इत्यादि उपलब्ध कराये। उन्होंने बताया कि आगामी 01 जुलाई, 2020 को स्वनिधि योजना की बेवसाइट पर पथ-विक्रेताओं को ऋण आवेदन करने हेतु खुल जायेगी। उन्होंने सी.एस.सी. के संचालक जमाल अहमद द्वारा आवेदन कराने पर चर्चा की।
पीएम स्ट्रीट बेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना) के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक में टाउन बेण्डिंग कमेटी के 3 गैर सरकारी प्रतिनिधि एवं सभासद शैलेन्द्र पाण्डेय, खेमचन्द्र उर्फ ख्यालीराम, दयाशंकर, सिटी लेबिल फेडरेशन और एरिया लेबिल फेडरेशन की प्रतिनिधि प्रकाशरानी, लक्ष्मी वर्मा एवं नजमा उपस्थित रहीं। बैठक में डूडा के परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र नाथ, शहर मिशन प्रबंधक जितेन्द्र त्रिपाठी, त्रिवेणी जी, काॅमन सर्विस सेंटर के जमाल अहमद, पालिका के राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, प्र0 लेखाकार अरूण कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

अन्य जानकारियां