
महोबा
![]() |
जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र नाथ ने प्रोविजनल सर्टीफिकेट आफ बेण्डिंग, संस्तुति पत्र, ऋण आवेदन-पत्र इत्यादि उपलब्ध कराये। उन्होंने बताया कि आगामी 01 जुलाई, 2020 को स्वनिधि योजना की बेवसाइट पर पथ-विक्रेताओं को ऋण आवेदन करने हेतु खुल जायेगी। उन्होंने सी.एस.सी. के संचालक जमाल अहमद द्वारा आवेदन कराने पर चर्चा की।
पीएम स्ट्रीट बेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना) के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक में टाउन बेण्डिंग कमेटी के 3 गैर सरकारी प्रतिनिधि एवं सभासद शैलेन्द्र पाण्डेय, खेमचन्द्र उर्फ ख्यालीराम, दयाशंकर, सिटी लेबिल फेडरेशन और एरिया लेबिल फेडरेशन की प्रतिनिधि प्रकाशरानी, लक्ष्मी वर्मा एवं नजमा उपस्थित रहीं। बैठक में डूडा के परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र नाथ, शहर मिशन प्रबंधक जितेन्द्र त्रिपाठी, त्रिवेणी जी, काॅमन सर्विस सेंटर के जमाल अहमद, पालिका के राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, प्र0 लेखाकार अरूण कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।