बाजार रहेंगे बन्द, आवश्यक सेवाएं यथा सेनेटाइजेशन / साफ सफाई, चिकित्सा सर्विलांस आदि की अनुमति होगी- डीएम
महोबा, 17 जुलाई 2020* जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य जागरूकता के दृष्टिगत कोविड -19 व संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस , मलेरिया , डेंगू , कालाजार) के संक्रमण की रोकथाम हेतु दिनांक 17 जुलाई की रात्रि 10 बजे से 20 जुलाई प्रात : 05.00 बजे तक लॉक डाउन प्रभावी रहेगा।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर समस्त गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी।जनपद के सभी बाजार बन्द रहेंगे।रोडवेज की बसें नही चलेंगी।सरकारी कर्मचारी जो डयूटी पर जाएंगे वो अपने परिचय पत्र से आ-जा सकेंगे।निर्माण कार्यों के साथ-साथ मालवाहक वाहनों के आवागमन की अनुमति होगी।यात्री-वाहन ऑटो, टैम्पो, ऑटो/ ई रिक्शा बन्द रहेंगे।कीरत सागर सब्जी मंडी नियत समय पर खुलेगी।
उन्होंने जनपदवासियों से आह्वान किया है कि अनावश्यक बाहर न निकलें।स्वतः लॉकडाउन का पालन करें, जिससे किसी को परेशानी न हो।अनावश्यक घर से बाहर भ्रमण करने वालों पर कार्रवाही होगी।बाजार में दुकानें खुली होने पर भी लॉकडाउन का उल्लंघन मानते हुए उचित कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।