कोरोना की चपेट में! सीरो सर्वे के नतीजे डराने वाले
देश की राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट के मामले में देश के सामने उदाहरण पेश कर रही है. दिल्ली सरकार ने राजधानी में सीरो सर्वे करवाया और कोरोना संकट की तह में जाने की कोशिश की |
दिल्ली में कोरोना वायरस का संकट अब लगभग काबू में आता हुआ दिख रहा है. दिल्ली ऐसा राज्य है जहां पर सबसे अधिक रिकवरी रेट है और हर दिन एक्टिव केस की संख्या कम हो रही है. इस बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट को लेकर पूरे राज्य में सीरो सर्वे कराया है, जिसमें कई तरह की बातें सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के हर चौथे व्यक्ति पर कोरोना वायरस का संकट है.
सर्वे के दौरान जो स्टडी की गई है, उसके मुताबिक दिल्ली में एंटीबॉडी के मामले करीब 23.48 फीसदी हैं. यानी इतने लोग कोरोना वायरस की चपेट में है. इसके अलावा दिल्ली में जितने भी केस सामने आए हैं, उनमें अधिकतर बिना किसी लक्षण वाले थे