असम: बाढ़ ने सबकुछ किया तबाह, घर में नहीं दाना, हर तरफ पानी ही पानी
असम में आई प्राकृतिक आपदा से तमाम लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 100 पार कर चुकी है. असम के 25 जिले ब्रह्मपुत्र नदी से आए सैलाब की चपेट में हैं. असम का बरपेटा उन 25 जिलों में से एक है, जहां बाढ़ ने सबकुछ बर्बाद कर दिया. सुदूर गांव को जोड़ने वाली सड़कें और तटबंध ब्रह्मपुत्र के सैलाब में बह गए. दीवारें ढह गईं अब सिर्फ निशान हैं.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि सरकार की ओर से राहत-बचाव कार्य की तमाम तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी बाढ़ से निपटने के लिए तैनात है.