उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना दादा में पदस्थापित उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने बिना देर किये कूद कर डूबते व्यक्ति की जान बचाने का साहसिक कार्य किया. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सराहनीय और साहसी की प्रशंसा की राज्य सरकार ने कार्य पूरा करने वाले सब-इंस्पेक्टर के प्रोत्साहन के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि 20 जून को गंगनहर सोकरा में दो नहरों के बीच पुल पर उपनिरीक्षक आशीष कुमार की ड्यूटी लगी थी.
पन्नालाल का पुत्र तेज सिंह यादव ग्राम हारूनपुर खुर्द थाना, दादों, अलीगढ़, नहर की पटरी पर खड़ा था, अचानक करीब 1.30 बजे यह गंगानहर में गिर गया, जिसे देखकर आसपास के लोग चिल्लाने लगे. आवाज सुनते ही वहां ड्यूटी पर तैनात उपायुक्त आशीष कुमार उसे बचाने के लिए बिना देर किए गंगनहर में कूद गए। डूबते हुए व्यक्ति को गंगनहर से बाहर निकाला गया, जिसे सकुशल उसके घर पहुंचाया गया.