श्रीमती प्रभा गुप्ता नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छबी तालाब में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचीं जहां सिर्फ दो स्वास्थ्यकर्मी ही टीकाकरण करते पाए गए. बाकी कर्मचारी गायब मिले। उन्होंने बताया कि यहां डॉक्टरों समेत 15 स्वास्थ्य कर्मियों का स्टाफ है.
महिला आयोग की सदस्य का पीएचसी में निरीक्षण, चिकित्सक समेत कई स्वास्थ्यकर्मी नदारद
जून 19, 2021
0
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता शनिवार को अचानक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छबी तलाव पहुंचीं, जहां डॉक्टरों समेत आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मी लापता पाए गए. इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।