लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है जहाँ रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या कर दी गई है,घर मे लूटपाट के बाद उनकी हत्या की गई है, देवेंद्र नाथ दुबे उस वक़्त गोल्फ़ खेलने गए हुवे थे,ग़ाज़ीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 22 में रहते हैं रिटायर्ड आईएएस,जब गोल्फ़ खेलकर वापिस आये तो पत्नी का शव किचन में पड़ा हुवा था और घर मे लूटपाट की गई थी,सुबह 7 से 9 बजे के बीच की वारदात, पुलिस मौके पर!!