Type Here to Get Search Results !

बांग्लादेशी सांसद की भारत में हत्या : 5 करोड़ में हुई सुपारी, CID ने आरोपी कसाई को किया गिरफ्तार

 ट्रैप में फंसे बांग्लादेशी सांसद ‘अनार’ के कसाई ने किए टुकड़े, थैलियों में भर शव को लगाया ठिकाने; CID ने खोला पूरा केस


Anwarul Azim Anar Murder Case: सीआईडी के अधिकारी ने बताया कि अनार की हत्या की साजिश के तहत कसाई को कुछ महीने पहले कोलकाता बुलाया गया था. आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने चार लोगों की मदद की थी.

Bangladesh MP Murder Case: पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में शामिल होने के आरोप में एक कसाई को गिरफ्तार किया है. इसे राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के बोनगांव इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानकारी शुक्रवार (24 मई) को एक अधिकारी ने दी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने दावा किया कि पेशे से कसाई इस व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उसने शव के टुकड़े करने में अन्य आरोपियों की मदद की थी और इसके बाद शरीर के अंगों को अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया गया. कोलकाता से 13 मई को लापता होने के बाद बंगाल पुलिस ने बांग्लादेश के झिनाइदाह-4 क्षेत्र से अवामी लीग के सांसद अनार की हत्या की पुष्टि बुधवार को की थी.


कसाई ने अवैध रूप से बंगाल में किया प्रवेश


अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम शुक्रवार को गिरफ्तार व्यक्ति को भांगर इलाके में ले गई, जहां शरीर के कटे हुए हिस्सों को प्लास्टिक की थैलियों में डालकर अलग-अलग जगहों पर फेंका गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है और पेशे से कसाई है. उसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और अपनी असली पहचान छिपाकर मुंबई में रह रहा था.’’


उन्होंने कहा, ‘‘अनार की हत्या की साजिश के तहत कसाई को कुछ महीने पहले कोलकाता बुलाया गया था. आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने उन चार लोगों की मदद की थी, जिन्होंने फ्लैट के अंदर राजनेता की हत्या की थी. उसने शरीर से खाल उतारने और शव के टुकड़े करने में उनकी मदद की थी.’’ इसके साथ ही पुलिस को शक है कि सांसद हनी ट्रैप में फंसे थे. एक महिला उनको फ्लैट पर लेकर गई जिसके बाद उनकी हत्या की गई. 


अभी भी शरीर के अंगों को ढूंढ़ रही सीआईडी


अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को आज बारासात की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 12 दिनों के लिए सीआईडी की हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि सीआईडी अधिकारियों की एक टीम भांगर के कृष्णामती गांव में मृतक के अंगों की तलाश करने में जुटी है.


पांच करोड़ रुपये में ली थी सुपारी


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि सांसद के करीबी दोस्त और अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां ने अपराध में शामिल लोगों को लगभग पांच करोड़ रुपये का भुगतान किया था. उन्होंने कहा, ‘‘अपराध के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए हम उससे (कसाई) पूछताछ करेंगे कि वह अमेरिका में रह रहे अनार के दोस्त के संपर्क में कैसे आया और उसके साथी कौन थे.’’


उन्होंने बताया कि इस मामले के सिलसिले में बांग्लादेश पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पूछताछ करने के लिए पश्चिम बंगाल सीआईडी की एक टीम गुरुवार को बांग्लादेश गई है. अधिकारी ने कहा कि सांसद के दोस्त का कोलकाता में एक फ्लैट है और वह संभवत: इस समय अमेरिका में है.


पहले गला घोंटकर की हत्या, फिर किए शव के टुकड़े


पुलिस ने दावा किया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से संकेत मिलता है कि सांसद की पहले गला दबाकर हत्या की गई और उसके बाद शव के टुकड़े किए गए. लापता सांसद कथित तौर पर इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. उनकी तलाश छह दिन बाद तब शुरू हुई जब उत्तरी कोलकाता के बारानगर के निवासी और बांग्लादेशी राजनेता के परिचित गोपाल विश्वास ने 18 मई को स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.


अनार यहां आने के बाद विश्वास के घर पर रुके थे. अपनी शिकायत में विश्वास ने कहा कि अनार 13 मई की दोपहर को चिकित्सक से मिलने के लिए अपने बारानगर आवास से निकले. उन्होंने कहा था कि वह रात के खाने के लिए घर वापस आएंगे. विश्वास ने दावा किया कि बांग्लादेश के सांसद से 17 मई से संपर्क नहीं हुआ था. इस वजह से उन्हें एक दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

अन्य जानकारियां