महोबा पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में मोटर साईकिल चोरी पर अंकुश लगाने एवं चोरी हुयी मोटर साइकिलों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर जटाशंकर राव के कुशल पर्यवेक्षण में 30/06/2020 को प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली अनिल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चेकिंग व भ्रमण क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर रतौली जाने वाले मार्ग विरासी जंगल के पहले से 04 अभियुक्तगणों हरिओम पुत्र ओमप्रकाश कुशवाहा मलकपुरा महोबा, भूपेन्द्र पुत्र कामता प्रसाद कुशवाहा मलकपुरा महोबा, भूपेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र वीरेश कुमार अहिरवार नि0 कल्याण सागर महोबा, बृजकिशोर कुशवाहा पुत्र जानकी कुशवाहा टौरिया थाना कोत0 नौगांव जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया जो अन्तरजनपदीय गिरोह है जिनका सरगना हरिओम है, जिनके कब्जे से 08 अदद मो0सा0 क्रमशः यूपी 95 एम 0286 हीरो एचएफ डीलक्स, यूपी 95 एल 1833 हीरो एचएफ डीलक्स , यूपी 91 एफ 4420 पैशन प्रो, यूपी 95 एच 8257 पैशन प्रो बरामदगी के समय मोटरसाइकिल नं0 प्लेट बदलकर एमपी 16 एमजे 7432 की नम्बर प्लेट लगी है, यूपी 95 ई 8025 टीवीएस अपाचे , यूपी 95 एफ 7634 पैशन प्रो , यूपी 95 डी 5041 पैसन प्रो, यूपी 62 एवाई 2985 हीरो एचएफ डीलक्स है। बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 359/2020 धारा 411/413/420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है।